
बलौदाबाजार-भाटापारा। वर्दी की आड़ में लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एक पुलिसकर्मी का चेहरा बेनकाब हो गया है। जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में पदस्थ आरक्षक हेमंत नायक को आवेदकों से अवैध रूप से धन वसूलने और फर्जी आईडी बनाकर अकाउंट फ्रीज-डीफ्रीज कराने के मामले में गिरफ्तार कर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
मामला सामने आया था जब 3 जुलाई 2024 को कुछ पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई कि आरक्षक हेमंत नायक ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में पदस्थ रहने के दौरान उनसे पैसे लेकर बैंक खातों को फ्रीज या डीफ्रीज कराने का झांसा दिया था। शिकायत की जांच में आरोप सत्य पाए गए और आरोपी द्वारा फर्जी आईडी का उपयोग कर धोखाधड़ी करना भी सामने आया।
बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना सिटी कोतवाली प्रभारी को तत्काल एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके आधार पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 670/2025 के तहत धारा 166, 419, 409, 384 बीएनएस और आईटी एक्ट की धाराएं 66C व 66D के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हेमंत नायक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बलौदाबाजार-भाटापारा में पदस्थ रहने के दौरान अपराध को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाले इस मामले को लेकर सख्ती दिखाते हुए आरक्षक हेमंत नायक को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, मामले की विस्तृत जांच अभी जारी है और अन्य पीड़ितों के सामने आने की संभावना भी जताई जा रही है।