
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलका में सोमवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब घुनघुट्टा नहर में एक युवक की लाश तैरती हुई मिली। शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दरिमा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर जांच शुरू की।
मृतक की पहचान 20 वर्षीय अभिनेश सिंह, पिता संपत सिंह, निवासी ग्राम सलका के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना के बाद से सलका गांव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है।