
अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..खाद की कालाबाजारी की शिकायत पर राज्य स्तरीय जांच दल समेत राजस्व एवं कृषि विभाग ने संयुक्त रूप से दो दुकानों में छापेमारी की। छापेमारी के बाद दोनों दुकानों में जांच के दौरान बहुत सारी गड़बड़ियां सामने आई। जिसके बाद छापामार अभियान दल के अधिकारियों ने विभिन्न धाराओं के तहत गोदामों को सील कर जब्ती की कार्यवाही की है। इस दौरान गोदामों में पाए गए खाद की जांच के लिए नमूना लिया गया है ताकि लैब में इसकी उर्वरकता की जांच कराई जा सके।
जानकारी के अनुसार ग्राम गुतुरमा एवं सरईपारा स्थिति गोपाल कृषि सेवा केंद्र एवं भगवती ट्रेडर्स सीतापुर में राजस्व एवं कृषि विभाग की टीम के साथ राज्य स्तरीय जांच दल की टीम ने डॉ सुमित सोरी के नेतृत्व में संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जांच में अधिकारियों को कृषि सेवा केंद्र समेत दोनों दुकानों में काफी गड़बड़ियां नजर आई। जांच के दौरान गोपाल कृषि सेवा केंद्र के संचालक एक लाइसेंस की आड़ में दो दुकानो का संचालन करते पाए गए।
इसके अलावा भगवती ट्रेडर्स में बगैर लाइसेंस एवं अधिकार पत्र के यूरिया, पोटास, एनपीके आदि खाद का भंडारण एवं वितरण किया जाना पाया गया। इनके द्वारा किराए के मकान में भारी मात्रा में भंडारण किया हुआ खाद की बोरिया पाई गई। जिसे जब्त करते हुए आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 1955 एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 का उल्लंघन मानते हुए गोदामों को सील कर दिया गया।
सीलबंद के दौरान गोदामों में मौजूद खाद का लैब टेस्ट हेतु नमूना लिया गया है। ताकि लैब में टेस्ट के जरिये उसकी उर्वरकता का पता लगाया जा सके। इस छापेमारी टीम में सहायक संचालक कृषि सुमित सोरी, एसडीओ कृषि अनिता एक्का, जिला नोडल एवं सहायक संचालक अभिषेक झा, जिला निरीक्षक जहांगीर आलम, हिमांशु कुमार समेत राजस्व एवं पुलिस अमला मौजूद था।
इस संबंध में फर्टिलाइजर निरीक्षक संतोष बेक ने बताया कि एक लाइसेंस से ग्राम गुतुरमा एवं सरईपारा में दो दुकानों का संचालन करने वाले गोपाल कृषि सेवा केंद्र के संचालक को नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में संचालक को नोटिस जारी करते हुए एक दुकान बंद करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा दो दिन के अंदर कृषि सेवा केंद्र से संबंधित सारे दस्तावेज पेश करने कहा गया है। इसके बाद जांच उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी।