
Bemetara News: छत्तीसगढ़ का गृह मंत्रालय तेज तर्रार विधायक और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के पास है. अपनी कार्यवाही की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाले डिप्टी सीएम ने इस बार बेमेतरा जिला मुख्यालय के टीआई पर ऐसा एक्शन लिया है, जिसके बाद प्रदेश के अन्य जिलों के पुलिस महकमे में इस एक्शन का संदेश जरूर जाएगा. दरअसल, गृहमंत्री डिप्टी सीएम विजय शर्मा के निर्देश पर जिस टीआई पर कार्यवाही की गई है. उसके खिलाफ कार्यकर्ता लंबे समय से शिकायत कर रहे थे.
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा का कार्यकर्ताओं के प्रति प्रेम और समर्पण का परिणाम है कि वह कार्यकर्ताओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हैं और उसपर जांच कर कर एक्शन जरूर लेते हैं. ऐसा ही एक मामला बेमेतरा जिला मुख्यालय में सामने आया है. जहां पदस्थ बेमेतरा थाना प्रभारी दुलेश्वर चंद्रवंशी पर यह आरोप लगाया गया कि वह वाहन छुड़वाने के नाम पर पैसे की मांग कर रहे है, और जैसे ही यह शिकायत सूबे के डिप्टी सीएम विजय शर्मा को मिली. वह शिकायत वाली रात ही बेमेतरा जिला मुख्यालय पहुंच गए और वहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और बैठक में इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की निर्देश दिए.
जिस पर बेमेतरा पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बेमेतरा थाना प्रभारी दुलेश्वर चंद्रवंशी के खिलाफ शासकीय कार्यों के विपरीत एवं अशोभनीय आचरण करने के कारण निलंबन की कार्यवाही कर दी. गौरतलब है कि टाऊन इंस्पेक्टर श्री चंद्रवंशी के खिलाफ लंबे समय से रूपये लेकर काम करने और प्रार्थी को परेशान करने की शिकायत आ रही थी, लेकिन अब एसपी के निर्देश पर टीआई को निलंबित कर दिया गया है.