
जांजगीर चांपा। जिला पंचायत कार्यालय जांजगीर चांपा में एक अनोखा मामला सामने आया हैं. नवनिर्वाचित अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के लिए कार्यालय में बैठने के लिए नए सिरे से डिकोरेशन कर चैंबर को सजाया संवारा जा रहा हैं.जिसमें लगभग 26 लाख का खर्च हो रहा हैं.लेकिन इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह हैं इस पूरे निर्माण कार्य की जानकारी जिला पंचायत के अधिकारियों को नहीं हैं. कि कार्यालय में कौन काम करा रहा है? किस मद से खर्च किया जा रहा हैं? अध्यक्ष चैंबर में अनुमानित 14 लाख खर्च हो रहा हैं तो उपाध्यक्ष के बैठने के लिए 12 लाख खर्च किए जा रहे हैं.लेकिन इसका न कोई टेंडर निकाला गया हैं न ही ठेकेदार का पता है, इसकी जानकारी जिला पंचायत के अधिकारीयो को भी नहीं हैं. विष्णु के सुशासन में अधिकारी लाखों का भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं. इस पूरे मामले में जब सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई तो स्पष्ट लिख कर जवाब दिया गया कि कार्यालय में किसी प्रकार की निर्माण कार्य की जानकारी हमारे पास नहीं है।
अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा हैं कि लाखों खर्च कर बिना अनुमति के आखिरकार कार्यालय में किस आदेश के तहत यह निर्माण कार्य हो रहा है. क्या उसके पीछे कोई बड़ा भ्रष्टाचार करने का मंशा है. यहां बड़ा खेल तो रहा है यह तो पता चल गया हैं ,लेकिन इसके पीछे किसका हाथ हैं इसका खुलासा होना बाकी है.अधिकारियों ने इस निर्माण के लिए कोई टेंडर भी जारी नहीं किया है, न ही किसी किसी फर्म को कार्य आदेश दिया गया है, और किस मद से यह काम हो रहा है इसकी भी जानकारी अधिकारी के पास नहीं हैं.अब साफ हो गया है कि इस निर्माण कार्य में सभी की मिली भगत है जो बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं। अब जिला प्रशासन को पूरे मामले में संज्ञान लेने की आवश्यकता हैं।