
बलरामपुर..कलेक्टर राजेन्द्र कटारा व जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और मातृत्व मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से वृहद पैमाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में शिविर का आयोजन किया गया ..वही वाड्रफनगर स्वास्थ्य केंद्र में 173 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया गया..जिनका स्वास्थ्य परीक्षण डॉ.स्मिता जकारिया के द्वारा किया गया ..इस दौरान 88 गर्भवतियों को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की श्रेणी में रखा गया है..इसके साथ ही 24 गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी के लिए चिन्हित किया गया है!.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बसंत सिंह ने बताया की प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं की जांच और दवाओं के न्यूनतम पैकेज शामिल है!..इस अभियान के तहत माह के 9 और 24 तारीख को स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की जांच और उन्हें आवश्यक परामर्श दिये जाते है..इसके साथ ही प्रसव से पूर्व गर्भवती महिलाओं को होने वाली शारीरिक परेशानियों से संबंधित जानकारियां विस्तृत रूप से दी जाती है!.