
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के मणिपुर थाना क्षेत्र स्थित BS फूड प्लांट भिट्टी कला में हुए एक बड़े खाद्यान्न घोटाले का खुलासा हुआ है। प्लांट से 100 टन चना (अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रुपये) गायब कर दिए गए थे। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।
गिरफ्तार आरोपी का नाम इन्तिजार अली है, जो उत्तर प्रदेश के रमाला बगपत थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने सोची-समझी साजिश के तहत प्लांट से 100 टन चना की हेराफेरी की और फिर उसे थोक और फुटकर व्यापारियों को बेच डाला।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि इस हेराफेरी में प्लांट से जुड़े कुछ और लोग भी संलिप्त हो सकते हैं, जिनकी भूमिका की पड़ताल की जा रही है।