
FD Rates: भारतीय रिजर्व बैंक इस साल दो बार रेपो रेट घटा चुका है। आरबीआई ने सबसे पहले फरवरी में रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी, जिसके बाद फिर अप्रैल में भी 0.25 प्रतिशत रेपो रेट घटा दिया गया था। इस तरह से आरबीआई ने 2 महीनों के अंदर ही रेपो रेट को 6.50 प्रतिशत से घटाकर 6.00 प्रतिशत पर कर दिया था। रेपो रेट घटाए जाने के साथ ही जहां एक तरफ बैंकों ने लोन की ब्याज दरों में कटौती करना शुरू कर दिया था, वहीं दूसरी तरफ बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में भी कटौती करना शुरू कर दिया था। आज हम यहां उन प्रमुख बैंकों के बारे में जानेंगे जो 12 महीने की अवधि वाली एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं।
भारतीय स्टेट बैंक
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को 12 महीने की अवधि वाली एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.5 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.0 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।
बैंक ऑफ बड़ौदा
मार्केट कैप के लिहाज से देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक- बैंक ऑफ बड़ौदा 12 महीने की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.8 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.30 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है।
पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी भी एक सरकारी बैंक है। ये बैंक 12 महीने की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.7 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.20 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।
एचडीएफसी बैंक
प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक- एचडीएफसी बैंक 12 महीने की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.6 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.1 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।
आईसीआईसीआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक 12 महीने की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.7 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.2 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।
एक्सिस बैंक
प्राइवेट सेक्टर का एक्सिस बैंक 12 महीने की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.7 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.2 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।
(डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। फटाफट न्यूज किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।)