
बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले के कंठी घाट में आज बारातियों से भरी बस खाई में गिरने से एक 11 वर्षीय सहित 3 लोगों की मौत हो गई..वही 2 लोगों को गंभीर हालत में अंबिकापुर रिफर किया जा रहा है..इधर इस घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा खुद जिला अस्पताल पहुंचे..और घायलों के संबंध में जानकारी लेते हुए..आवश्यक संसाधन जुटाने के निर्देश दिये!.

दरअसल शंकरगढ़ ब्लाक के बेलकोना से झारखंड के बरगढ़ जा रही बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर कंठी घाट के नीचे जा गिरी..हादसे के समय बस में 70 से 80 बाराती सवार थे..जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल थे..
वही इस हादसे की सूचना मिलने के बाद जिला अस्पताल में डाक्टरों की टीम अलर्ट मोड पर थी..कलेक्टर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी अस्पताल पहुंचे..और घायलों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है!.