
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में चिकित्सा लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। अम्बिकापुर स्थित संकल्प हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इलाज और हाई डोज इंजेक्शन देने का आरोप लगाया है, जिसकी शिकायत उन्होंने बतौली थाने में दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका अलका लकड़ा को 24 अप्रैल को पेट दर्द की शिकायत के बाद संकल्प हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया और फिर 7 मई को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया।
लेकिन डिस्चार्ज के तीन दिन बाद ही अलका की तबीयत बिगड़ने लगी। उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद परिजन उसे पुनः संकल्प हॉस्पिटल ले गए। वहां डॉक्टरों द्वारा एक हाई डोज एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाया गया, जिससे उसकी हालत और ज्यादा बिगड़ गई। बीती देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही और गलत दवा के कारण अलका की जान गई है। उन्होंने बताया कि सही इलाज न देकर डॉक्टर ने एक ऐसा इंजेक्शन लगाया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत बतौली थाना में दर्ज कराई है और न्याय की मांग की है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। संकल्प हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।