
जांजगीर चांपा। डॉ.लोकेंद्र कश्यप जिला अस्पताल जांजगीर के(मेडिसीन विशेषज्ञ) अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी के द्वारा अयोजित सम्मेंलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को आज मुम्बई रवाना हो गए हैं। डॉ कश्यप ने बताया कि 9-10 मई को मुम्बई के ग्रैंड हयात होटल में आयोजित अमेरिकन कॉलेज कार्डिलोजी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जहां देश व विदेश से चिकित्सक शामिल होंगे. यह सम्मेलन साल में एक बार होता है.. जो हर साल नए चुनिंदा शहरों मे होता है.यह देश का सबसे बड़ा चिकित्सा सम्मेलन है । उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ से भी दर्जन भर चिकित्सक सम्मेलन में शामिल रहेंगे। सम्मेलन में चिकित्सा विज्ञान, चिकित्सकों की समस्या,बीमारी,चिकित्सा विज्ञान में नवीनतम खोज, सांगठनिक चर्चा और चिकित्सको के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।