
लखनऊ। यूपी में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। देर रात 7 जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत 14 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। वाराणसी जोन के आईजी मोहित गुप्ता को गृह सचिव, लखनऊ बनाया गया है। वहीं राज करण नैयर को गोरखपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। यूपी सरकार की तरफ से ये जानकारी आई है।
इससे पहले खबर सामने आई थी कि होली के दौरान अपने बयान को लेकर विवादों में रहे संभल के सीओ अनुज चौधरी का ट्रांसफर कर दिया गया। सीओ अनुज चौधरी ने होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद से वह काफी चर्चा में रहे थे। फिलहाल अनुज चौधरी को संभल सर्किल से हटा दिया गया गया। अब अनुज चौधरी को चंदौसी सर्किल का CO बनाया गया है। वहीं अनुज चौधरी की जगह आलोक कुमार को संभल का CO बनाया गया है।
मार्च और अप्रैल में भी हुए थे ट्रांसफर
अप्रैल 2025 में भी प्रशासन और पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ था। उस समय 16 IAS अधिकारियों और 11 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया था। इसी कड़ी में अयोध्या के जिलाधिकारी भी बदले गए थे और निखिल टीकाराम फूंडे को अयोध्या का नया DM बनाया गया था। इसी साल मार्च के महीने में 7 आईपीएस (IPS) अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था। इस दौरान IPS बबलू कुमार को जॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) लखनऊ नियुक्त किया गया था। इससे पहले 17 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे, जबकि दो आईपीएस का तबादला आदेश में संशोधन किया गया था।
यूपी में तूफान और भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सीएम योगी ने ये निर्देश दिए
इसके अलावा यूपी सीएमओ की तरफ से ये जानकारी भी सामने आई है कि यूपी में तूफान और भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। किसी भी तरह का नुकसान होने पर तत्काल अनुग्रह राशि वितरित की जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अधिकारी सर्वे कर फसल नुकसान का आकलन करें और रिपोर्ट शासन को भेजें, ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जलभराव की स्थिति में जल निकासी की व्यवस्था प्राथमिकता के साथ की जाए।