सोने की बिस्किट..और ठगी..3 गिरफ्तार…

सूरजपुर

750ग्राम नकली सोने की बिस्कीट के साथ तीन ठग गिरफ्तार। आज पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय ने प्रेस कान्फ्रेस कर जानकारी दी कि जिला सूरजपुर, बलरामपुर बार्डर मध्यप्रदेष क्षेत्र से जुड़े नकली सोना कारोबारियों के द्वारा प्रार्थी आषीष रंजन कुमार पिता अरविन्द गिरी निवासी आमानाका रायपुर को असली सोना का सैम्पल देकर नकली सोना देकर धोखाधड़ी करने की षिकायत पर क्राईम ब्रान्च सूरजपुर को पता तलाष कर ठग गिरोह का पर्दाफाष करने हेतु लगाया गया था। जो दिनांक 06 जून को ओड़गी, बिहारपुर क्षेत्र में क्राईम ब्रान्च की टीम द्वारा प्रार्थी आषीष रंजन के बताये अनुसार ठगी करने वाले देवी दयाल पिता रामानुज यादव उम्र 22 वर्ष, रामकुमार यादव पिता शीतल प्रसाद यादव उम्र 44 वर्ष, अम्बिका यादव उर्फ पण्डो पिता षिवप्रसाद यादव उम्र 35 वर्ष तीनों निवासी ग्राम कर्री, यादवपारा, चौकी बलंगी, थाना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर को तलाष कर ग्राम कर्री में घेराबंदी कर पकड़ा गया।

तीनों से पूछताछ पर उनके द्वारा बताया गया कि प्रार्थी से लिये गये 1 लाख रूपये को 35-35 हजार रू. बटवारा कर लिये है और उसे खर्च भी कर दिये है। आरोपीगण द्वारा एक व्यक्ति पण्डोनुमा भेष (अम्बिका यादव द्वारा) बनाकर यह कहकर कि मैं खेत में मिट्टी खोद रहा था मिट्टी खोदते समय सोने का बिस्कुट एवं चांदी के विक्टोरियां के सिक्के मिले है जिसे शहर में ले जाकर नहीं बेच सकते, पुलिस को पता चलेगा तो जप्त कर लेगी, इसकी जानकारी किसी को मत देना कहकर टाउन से बाहर जंगल, नाला में बुलाकर पहले असली सोने का टुकड़ा सैम्पल के रूप में देकर परीक्षण कराने के लिये देते है, सोने के बिस्किट में किनारे असली सोना का टुकड़ा चिपकाकर रखते है, चिपके हुये टुकड़े को टांगी से मारकर कि यह तुम्हे काटकर दे रहा हॅू चेक करा लो, वह सोने का टुकड़ा असली होता है इसके बाद खरीदने वाला लालच में आकर कम पैसे में अधिक सोना मिल जायेगा यह सोचते हुये खरीदकर ठगी का षिकार होते है।

आसपास क्षेत्र के कई लोगों को इस प्रकार से धोखाधड़ी कर पैसा ठगी किये है। प्रार्थी आषीष रंजन कुमार की षिकायत पर मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय द्वारा थाना प्रभारी ओड़गी को तत्काल अपराध कायम करने व क्राईम ब्रांच टीम को आरोपीगणों के तलाष हेतु निर्देषित किया गया था। जो अपराध कायमी के पष्चात् एसपी सूरजपुर आर.पी.साय के निर्देषन एडिषनल एसपी एस.आर.भगत व एसडीओपी ओड़गी जेएल लकड़ा के मार्गदर्षन में क्राईम ब्रांच व थाना ओड़गी व चांदनी की पुलिस टीम के द्वारा तीनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपीगण बेहद चालक एवं शातीर है। पूर्व में भी इस प्रकार की कई घटनाएं म0प्र0, उ0प्र0 एवं छ0ग0 में कर चुके है। तीनों आरोपियों के विरूद्व थाना ओड़गी में अपराध क्रमांक 47/16 धारा 419, 420, 34 के तहत् मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। उक्त प्रकरण में आरोपियों से नकली सोने के दो बिस्किट वजनी 750 ग्राम, असली सोने का टुकड़ा, 3 नग मोबाईल, 02 मोटर सायकल जप्त किया गया है। इस पूरे कार्यवाही में क्राईम ब्रान्च प्रभारी सी.पी.तिवारी, एसआई उजिन मिंज, एएसआई जवाहर तिर्की, प्रधान आरक्षक बिसुनदेव पैकरा, आरक्षक हरेन्द्र सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, अखिलेष पाण्डेय, महिपाल सिंह, संदीप शर्मा, महेन्द्र तिवारी, ललन सिंह, सीताराम पैकरा एवं एसपीओ मोती यादव सक्रीय रहे।