
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में आत्महत्या के दुष्प्रेरण के एक मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका जानकी सिंह की मौत के बाद उसके परिजनों के बयान और जांच में सामने आया कि वह लंबे समय से अपने पति की प्रताड़ना झेल रही थी। लगातार मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर उसने 22 जनवरी को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
जानकारी के मुताबिक, मृतका के पिता एतवार साय, निवासी लक्ष्मीपुर चौकी सलका (थाना प्रेमनगर, जिला सूरजपुर), ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी बेटी जानकी सिंह सुखरी भंडार निवासी सुमार साय के साथ पत्नी की तरह रह रही थी। 22 जनवरी 2025 को जानकी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही उदयपुर पुलिस ने मर्ग क्रमांक 06/25 दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों के बयान दर्ज किए गए। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि जानकी का पति सुमार साय अक्सर उससे झगड़ा करता और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। इन्हीं कारणों से जानकी ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाया।
परिजनों के बयानों और जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना उदयपुर में अपराध क्रमांक 71/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 के अंतर्गत मामला दर्ज किया। पूछताछ में आरोपी सुमार साय उर्फ सोमार (पिता शिवरतन, उम्र 33 वर्ष, निवासी सुखरी भंडार) ने अपराध करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।