
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से बड़ी दुखद खबर सामने आई है। प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के देवर विजय बहादुर सिंह की एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुंडिया गांव में हुआ, जहां ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
मिली जानकारी के अनुसार, विजय बहादुर सिंह खेती-बाड़ी के काम से अपने घर से ट्रैक्टर लेकर निकले थे। रास्ते में ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव में घटना के बाद शोक की लहर है, वहीं विधायक परिवार में भी गहरा दुख छा गया है। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मामले की जांच जारी है।