
सूरजपुर/सरगुजा। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) का शिकंजा कसता जा रहा है। बुधवार को एसीबी ने दो अलग-अलग स्थानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी और एक अस्पताल लेखापाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
सूरजपुर में पटवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया
सूरजपुर जिले के डुमरिया गांव में पदस्थ पटवारी भानु सोनी को एसीबी की टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोप है कि पटवारी ने चौहद्दी और नामांतरण से जुड़ा कार्य करने के एवज में आवेदक से पैसे की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और बुधवार को उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
CHC उदयपुर में भी एसीबी का छापा, लेखापाल और बाबू गिरफ्तार
दूसरी कार्रवाई सरगुजा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) उदयपुर में की गई। यहां अस्पताल में कार्यरत लेखापाल केपी पांडेय और एक बाबू को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि दोनों ने अस्पताल स्टाफ के टीए बिल पास करने के बदले में पैसे की मांग की थी। शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने यहां भी त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार किया।