
JEE Main Result 2025: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 24 छात्रों को 100 परसेंटाइल अंक मिले हैं। इनमें से सात छात्र राजस्थान से हैं। आंध्र प्रदेश से एक, दिल्ली और गुजरात से दो, कर्नाटक से एक, महाराष्ट्र, यूपी और तेलंगाना से तीन और पश्चिम बंगाल से दो छात्रों ने 100 परसेंटाइल अंक हासिल किए हैं। छात्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
एनटीए की तरफ से छात्रों की सुविधा के लिए तीन लिंक जारी किए गए हैं, जिनमें क्लिक करके आसानी से छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं। एनटीए ने रिजल्ट देखने के लिए पहला लिंक JEE(Main) 2025 Results for [Paper-1(B.E./B.Tech)] दिया है, जबकि वैकल्पिक लिंक JEE(Main) 2025 Results for [Paper-1(B.E./B.Tech)] (Alternate Link) हैं। वहीं, आंसर की देखने के लिए छात्र JEE(Main) 2025 Session-2 Answer Key Challenge लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
जेईई एडवांस के लिए कट ऑफ जारी
एनटीए ने जेईई एडवांस के लिए कट ऑफ नंबरों के साथ हर राज्य से टॉप करने वाले छात्रों की लिस्ट भी जारी कर दी है। राजस्थान, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, यूपी, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में 100 परसेंटाइल हासिल करने वाले छात्रों ने टॉप किया है। वहीं, बिहार, हरियाणा, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु और उत्तराखंड जैसे राज्यों से कोई भी छात्र 100 परसेंटाइल नहीं हासिल कर पाया है। 100 परसेंटाइल हासिल करने वाले 24 अभ्यर्थियों में सिर्फ दो छात्राएं शामिल हैं। एक छात्रा पश्चिम बंगाल तो दूसरी आंध्र प्रदेश से है।
2-8 अप्रैल के बीच हुई परीक्षा
जेईई मेन 2025 के दूसरे सत्र की परीक्षा 2 से 8 अप्रैल के बीच आयोजित हुई थी। बीटेक और बीई पेपर या पेपर 1 के लिए जेईई मेन 2025 में तीन विषय शामिल थे। फिजिक्स, कमेस्ट्री और मैथ। यह परीक्षा 300 अंकों की थी। एनटीए ने 11 अप्रैल को आखिरी आंसर की जारी की थी और उम्मीदवारों को 13 अप्रैल तक इसके खिलाफ आपत्तियां उठाने का विकल्प दिया गया था। एनटीए ने 18 अप्रैल को सत्र 2 के लिए जेईई मेन अंतिम उत्तर कुंजी अपलोड की, जिसमें दो प्रश्न हटा दिए गए थे। हटाए गए प्रश्नों के लिए सभी अभ्यर्थियों को चार अंक दिए गए।