
मेले में लगे हैं 50 से अधिक स्टॉल्स और दर्जन भर से अधिक झूले, रोजाना शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा मनोरंजन मेला
जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में गर्मियों की छुट्टियों के दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए डिजनीलैंड मनोरंजन मेला लगाया गया है, जहां 50 से अधिक स्टॉल्स पर विभिन्न उत्पाद के साथ एक दर्जन से भी अधिक अत्याधुनिक झूले लगाए गए हैं, जो विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। डिजनीलैंड मनोरंजन मेला का भव्य शुभारंभ 17 अप्रैल 2025 की शाम नगर पालिका जांजगीर-नैला की अध्यक्ष चित्ररेखा देवा गढ़ेवाल ने किया। इससे पहले मेला के संचालकों ने पत्रकार वार्ता लेकर पत्रकारों को इस मेले के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
डिजनीलैंड मनोरंजन मेला के संचालक उमेश गुप्ता व नियाज मंसूरी एवं रईस अहमद ने मेला स्थल पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में डिजनीलैंड मनोरंजन मेले का आयोजन किया गया है, जहां देश भर के कई राज्यों से व्यापारी अपने-अपने उत्पाद लेकर पहुंचे हैं। मेले में लोगों की खरीदारी के लिए 50 से अधिक यूनिक आइटम्स के स्टॉल लगाए गए हैं। डिजनीलैंड मनोरंजन मेले में मनिहारी, होम डेकोरेशन का सामान, किचन आइटम्स और हैंडीक्राफ्ट की चीजें ग्राहकों को खूब भाएंगी। उन्होंने आगे बताया कि मनोरंजन मेले में बच्चों और बड़ों को लुभाने के लिए एक दर्जन से अधिक तरह के झूले लगाए गए हैं, जिसमें ब्रेक डांस झूला, टावर झूला, टोरा-टोरा झूला, ड्रैगन झूला सहित बच्चों के लिए अनेक प्रकार के झूले जैसे मिकी माउस, हेलीकॉप्टर झूला, थ्री-वन झूला, ट्रेन झूला शामिल हैं। इसके साथ ही खाना खजाना का भी स्टॉल लगाया गया है।
बच्चों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं होगा यह मेला
मेला के संचालकों ने बताया कि गर्मी के मौसम में बच्चों के स्कूल की भी छुट्टियाँ होती हैं, ऐसे में बच्चों के लिए यह मनोरंजन मेला किसी जन्नत से कम नहीं होगा। उन्होंने आगे बताया कि यहां महिलाओं के लिए भी कई प्रकार के उत्पादों के स्टॉल सजाए गए हैं।
मनोरंजन मेले में लगे हैं 50 से अधिक स्टॉल
पत्रकारों को जानकारी देते हुए मेला संचालकों ने बताया कि इस बार मेले में खरीदारी करने आ रहे लोगों और बच्चों को ध्यान में रखकर नए-नए आइटम्स को शामिल किया गया है। मनोरंजन मेले में 50 से अधिक स्टॉल और दर्जन भर से अधिक प्रकार के झूले उपलब्ध हैं, जहां आकर लोग खूब आनंद के साथ खरीदारी कर सकते हैं। मेले में झूलों की कीमत 50 से लेकर 60 रुपए के बीच है। मेले में एंट्री फीस 10 रुपए रखी गई है। मेला एक माह तक रोजाना शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा।