- सोनहत पुलिस ने सुरजपुर जिले के घुईडी ग्राम से लड़की को बरामद कर परिजनों को सौपा
कोरिया ( सोनहत से राजन पाण्डेय )
एक जून को सोनहत में लगे उर्स मेला से गायब हुई लड़की को सोनहत पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 17 घंटे के अंदर ढूंढ निकाला और लड़की को उसके परीजनों को सौप दिया है । इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार सोनहत निवासी रामबिलास बियार की 11 वर्षीय पुत्री 1 जून को उर्स मेला के दौरान अचानक गायब हो गई थी जिसके बाद उसके घर वालों ने बच्ची की आस पास पतासाजी की लेकिन कोई सुराग नही मिला तब बच्ची के माता पिता ने 6 जून को सोनहत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया जिस पर सोनहत पुलिस ने अपराध कंमांक 54/16 धारा 363 के तहत अपराध पंजी बद्ध किया और खोज बीन में जुट गई । सोनहत थाना प्रभारी राकेश यादव के निर्देशन में ए एस आई शिवकुमार यादव ने विशेष टीम बनाकर सोनहत के आस पास पूरे क्षेत्र का दौरा किया सोनहत रामगढ नटवाही क्षेत्रों में भी पता साजी की गई परीजनों एवं उनके रिश्तेदारों से काफी पूछ ताछ करने के बाद एस आई शिव कुमार यादव एवं उनकी टीम ने बच्ची को सूरजपुर जिले के ग्राम घुईडी ओड़गी थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया इस दौरान थाना प्रभारी राकेश यादव एवं शिवकुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया की रात्री में मेला घुमने के बाद लड़की अपने सहेली फूलकुवर एवं रिश्तेदार के साथ घर पर बिना बताए घुईडी चली गई थी जो की लड़की के द्वारा भी बताया गया थाना प्रभारी ने बताया की बच्ची पूरी तरीके से सुरक्षित है बच्ची के साथ किसी भी प्रकार कोई घटना नही घटी है । सोनहत पुलिस ने बच्ची को उसके माता पिता को सौप दिया है। वहीं अपनी बच्ची को पाने के बाद माता ननकी बई और पिता राम बिलास ने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है। बच्ची की खोजबीन करने में थाना प्रभारी राकेश यादव ए एस आई शिवकुमार यादव आरक्षक मदन राजवाड़े सुशील टोप्पो एवं इलियास का सराहनीय योगदान रहा।
ग्रामीणों ने की सराहना
सोनहत पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए बच्ची को 17 घंटे में बरामद किये जाने पर सोनहत के ग्राम वासीयों ने पुलिस की सराहना किया है। सोनहत के ग्रामीणों ने कहा उर्स मेले के दौरान भी पुलिस ने सराहनीचय कार्य किया है पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था से पूरे कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार का कोई विवाद न होना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।