
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी उड़नदस्ता टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने गांजा तस्करी में लिप्त एक पुराने अपराधी को धर दबोचा है।
मिली जानकारी के अनुसार, सरगुजा जिले के सीतापुर मंगरी रोड स्थित यूपी ढाबा के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई की। टीम को देखते ही आरोपी कृष्ण कुमार गुप्ता भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन जल्दबाज़ी में गिर गया और घायल हो गया।
इसके बाद टीम ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 1 किलो 20 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी तस्करी की तैयारी की जा रही थी। गांजा के साथ-साथ उसकी मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली गई है।
बताया गया है कि कृष्ण कुमार गुप्ता इससे पहले भी 10 किलो गांजा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है और अब दोबारा नशे के कारोबार में लिप्त पाया गया।
इसे भी पढ़ें –