
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। यह प्रतिबंधित मादक पदार्थ एक लग्जरी इनोवा क्रिस्टा कार से तस्करी किया जा रहा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
मामला अम्बिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक लग्जरी कार में गांजा की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए संदिग्ध वाहन को रोका और उसकी तलाशी ली, जिसमें करीब 40 से 50 किलो गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने इस मामले में दो से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान यह पता लगाया जा रहा है कि यह नशीला पदार्थ कहां से लाया गया था और इसे कहां ले जाया जा रहा था।
इसे भी पढ़ें –
वक़्फ़ संशोधन बिल: देश में पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित करेगा- डिप्टी सीएम विजय शर्मा