
Weather Update: बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और अनुकूल हवा के रुख के कारण पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में शनिवार तक आंधी और बारिश की संभावना है। पश्चिम बंगाल के कई जिलों में अभी गर्मी पड़ रही है। वहीं, अब अगले दो-तीन दिनों तक मौसम में खासा बदलाव आएगा। भारती मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी है।
इन जिलों में ओलावृष्टि के साथ होगी तेज बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि झाड़ग्राम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, पूर्व बर्धमान, हुगली और हावड़ा जिले के एक या दो स्थानों पर शुक्रवार को तेज हवा, बिजली, ओलावृष्टि के साथ बारिश होने का अनुमान है। आंधी-तूफान और बारिश के चलते तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जाएगी।
तापमान में तीन से चार डिग्री की आएगी कमी
मौसम विभाग ने कहा कि नदिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पूर्वी बर्धमान और उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिलों में शनिवार को तेज हवा, बिजली कड़कने के साथ बारिश होगी। इस दौरान तूफान आने की भी आशंका है। आईएमडी ने बताया कि राज्य में अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।