
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक अनोखी और चौंकाने वाली लूट की घटना सामने आई है। लुटेरों ने अब सिर्फ गहने, नकदी और गाड़ियां ही नहीं, बल्कि पालतू जानवरों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। बलंगी पुलिस चौकी क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक चरवाहे को बंधक बना लिया और उसकी 91 बकरियां लूटकर फरार हो गए। इस वारदात के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
पटेवा जंगल में हुई वारदात, चरवाहे पर हमला
घटना 7 मार्च को दोपहर करीब 12 बजे की है। पीड़ित रामकैलाश पाल अपने 41 बकरों और गांव के अन्य लोगों के पालतू पशुओं को चराने के लिए पटेवा जंगल गया था। तभी कुछ अज्ञात लुटेरों ने उस पर हमला कर दिया। लुटेरों ने पहले उसे बेरहमी से पीटा और फिर बंधक बना लिया। इसके बाद वे 91 बकरियां लूटकर मौके से फरार हो गए।
14 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
पीड़ित ने घटना के तुरंत बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन 14 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता से परेशान होकर रामकैलाश पाल ने अब एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस की जांच पर उठे सवाल
इस लूटकांड ने पूरे क्षेत्र में असुरक्षा की भावना को जन्म दे दिया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जब दिनदहाड़े एक चरवाहे को बंधक बनाकर इस तरह की वारदात को अंजाम दिया जा सकता है, तो आम जनता कितनी सुरक्षित है?
पीड़ित रामकैलाश पाल का कहना है कि उसकी मेहनत की पूरी कमाई लुट गई है। वह प्रशासन से न्याय और अपनी बकरियों को वापस लाने की गुहार लगा रहा है। वहीं, इस मामले में एडिशनल एसपी का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और साइबर टीम की मदद से जांच जारी है।