
बलरामपुर..होली पर्व के दूसरे दिन एक हेड कांस्टेबल के द्वारा 5 वर्षीय मासूम के साथ शराब के नशे मारपीट करने का मामला सामने आया है..और इस मामले में पुलिस हेड कांस्टेबल के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए..जांच शुरू कर दी है..वही एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए..हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है!..
दरअसल यह पूरा मामला बलरामपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दहेजवार का बताया जा रहा है..जहां होली के दूसरे दिन यानी 15 मार्च को पुलिस लाइन में पदस्थ हेड कांस्टेबल रायमल टोप्पो ने 5 वर्षीय मासूम की डंडे की से पिटाई कर दी..प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो घटनाक्रम के दौरान हेड कांस्टेबल शराब के नशे में था..और उसने मासूम को बगैर किसी कारण के पीट दिया..इधर मासूम के परिजन मासूम को लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस से लिखित शिकायत की..जिसके बाद पुलिस ने हेड कांस्टेबल के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया..
वही मामले की गंभीरता को देखते हुए..एसपी ने तत्काल प्रभाव से हेड कांस्टेबल रायमल टोप्पो को निलंबित कर दिया है..पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है..की मामले की जांच जारी है!..