
जांजगीर-चांपा। विधानसभा में गृह तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अनुदान मांग पर चर्चा करते हुए जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने जांजगीर-चांपा विधानसभा के विभिन्न समस्याओं की ओर मंत्री विजय शर्मा का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने गृह विभाग के विषय में बोलते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि जांजगीर-चांपा जिले में विगत एक वर्ष में चोरी, डकैती, लूट एवं चाकूबाजी की घटना बढ़ी है।
विधानसभा जांजगीर-चांपा क्षेत्र में प्रमुख रूप से जांजगीर एवं चांपा नगरीय क्षेत्रों में चाकूबाजी लूट एवं चैन स्नेचिंग जैसी घटनाएं बढ़ी हैं। जांजगीर-नैला का क्षेत्र शुरू से ही शांतिपूर्ण क्षेत्र रहा है, लेकिन पुलिस की उदासीनता से अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। अभी हाल ही में चांपा में चाकूबाजी की घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु भी हुई है। जांजगीर के यादव चौक में जांजगीर-नैला नगरपालिका के वार्ड नं. 7 के पार्षद की पत्नी का चैन स्नेचिंग हो गई और जब इस विषय पर विधानसभा में ध्यानाकर्षण लगाया गया तो पुलिस विभाग से यह सूचना आई कि उसमें रिपोर्ट दर्ज नही हुई है।
जबकि पार्षद विष्णु यादव का कहना है कि उन्होने विधिवत रिपोर्ट दर्ज कराई है और उनके पास एफ.आई.आर. की काॅपी भी है। पुलिस विभाग कृपा करके गलत जानकारी न दें। उन्होंने कहा कि सामान्यतः आपराधिक कृत्यों में कम उम्र के लड़के संलग्न हैं। बढ़ती नशाखोरी के कारण युवा वर्ग के लोग आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।
उन्होंने जांजगीर सिटी कोतवाली के सामने गांजा, शराब जैसे मादक पदार्थो के अवैध बिक्री की ओर भी गृहमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने पुलिस पर अपराधियों को न पकड़ने तथा अवैध उगाही करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने चांपा के एक घर में क्राइम ब्रांच के द्वारा रेड करने तथा घर से 4 लाख 30 हजार रूपये ले जाने का मामला भी सदन में उठाया। उन्होने विगत दिनों जांजगीर में हुए लगातार आत्महत्या के मामले को भी सदन में उठाते हुए कहा कि नगर में सूदखोरी के कारण आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं। पुलिस इसमें कोई कार्यवाही नही कर रही है।
विधायक श्री कश्यप द्वारा शराब भट्ठी में 78 लाख की लूट, फ्लोरा मैक्स सहित, चिटफंड कंपनियों द्वारा ठगी के मामलों को प्रमुखता से सदन में उठाया गया। उन्होने गृहमंत्री के समक्ष नैला में पुलिस सहायता केन्द्र प्रारंभ करने की मांग रखी।
इसी प्रकार पंचायत विभाग के अनुदान मांगों पर चर्चा करते हुए उन्होने मनरेगा में तय रेशियों में काम देने, वन, कृषि, रेशम, उद्यानिकी, मत्स्य आदि विभागों में मनरेगा से काम देने सहित पंचायत सचिवों के रिक्त पदों को भरने के संबंध में अपनी मांग रखी। विधायक कश्यप ने मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से नवीन सड़क निर्माण के संबंध में अपनी मांग रखी। उन्होने ग्राम कांसा से कटौद, ग्राम सेंदरी से घुठिया, ग्राम बुड़ेना से भैंसमुड़ी, ग्राम खैरा खोखसा से सरखों, ग्राम चोरभट्ठी से तेंदुवा, ग्राम खैरा से खिसोरा तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क निर्माण कराने की मांग की। उन्होंने जांजगीर जिले में इंजीनियरिंग काॅलेज प्रारंभ करने की मांग भी रखी।