
अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..सरगुजा जिले के सीतापुर नगर पंचायत चुनाव में जीत कर आये अध्यक्ष एवं पार्षदों को शपथ दिलाने शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। नगर पंचायत परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार टोप्पो एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री अमरजीत भगत थे।
इनकी उपस्थिति में एसडीएम नीरज कौशिक ने अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर समेत 15 पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए प्रेमदान कुजूर ने कहा कि वो नगर पंचायत के विकास के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे। पिछले कार्यकाल में जो काम अधूरे रह गए है। उन्हें इस कार्यकाल में पूरी प्राथमिकता के साथ पूरा कराया जायेगा।
उन्होंने कहा कि नगर के सौंदर्यीकरण के अलावा खेल की दिशा में इंडोर स्टेडियम एवं स्टेडियम का कायाकल्प उनके एजेंडे में शामिल है। इस दौरान मंच पर भाजपा कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता समेत नायाब तहसीलदार तुषार माणिक, सीएमओ ओमप्रकाश शर्मा, लेखापाल विक्रांत सोनी समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।