
Ambikapur News: सोशल मीडिया पर रील बनाने का बढ़ता क्रेज अब नाबालिगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। सरगुजा जिले के मणिपुर थाना क्षेत्र के कदमपारा से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नाबालिगों को पानी की टंकी पर चढ़कर रील बनाते हुए देखा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।
पानी टंकी पर रील बनाने का खतरनाक ट्रेंड
कदमपारा इलाके में स्थित एक बड़ी पानी टंकी पर कुछ नाबालिगों को ऊंचाई पर चढ़कर रील बनाते देखा गया। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि नाबालिग बिना किसी सुरक्षा के टंकी के किनारे खड़े होकर स्टंट कर रहे हैं। इस दौरान जरा सी चूक उनकी जान पर भारी पड़ सकती थी। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर चिंता जताते हुए प्रशासन से इस पर सख्त कदम उठाने की मांग की है।
चौंकाने वाली बात यह है कि जिस पानी टंकी पर नाबालिग रील बना रहे थे, वहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। टंकी तक पहुंचने के लिए सीढ़ियां खुली हुई थीं और वहां किसी प्रकार की चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगा था। इससे पहले भी इस इलाके में बच्चों और किशोरों के टंकी पर चढ़ने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन प्रशासन ने इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।