
जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम जिला मुख्यालय के ऑडिटोरियम में रखा गया था. जिसमें भारी अवस्था देखने को मिला. जिला मुख्यालय के ऑडिटोरियम में सभी जिला पंचायत सदस्य सहित मुख्य अतिथि शपथ ग्रहण समारोह में तय समय पर पहुंच गए लेकिन ऑडिटोरियम में जिला पंचायत के कोई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद नहीं थे. आधा घंटे तक मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित सदस्य ने अधिकारियों का इंतजार करते रहे. तब जाकर अधिकारी पहुंचे. जिसको लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी देखी गई।

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए मौके पर कोई राजपत्रित अधिकारी मौजूद नहीं थे, सिर्फ जिला पंचायत के सहायक जिला पंचायत अधिकारी अभिमन्यु साहू मौके पर मौजूद रहे तब उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को शपथ दिलाने को कहा तब नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाया. शपथ समारोह के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता नारायण चंदेल एवं प्रदेश के पंचायत चुनाव के प्रभारी एवं अकलतरा विधानसभा के पूर्व विधायक सौरभ सिंह अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई, कहा कि इतने बड़े समारोह में अधिकारियों की गैर मौजूदगी यह दिखला रहा है कि अधिकारी कितने गैर जिम्मेदार हो गए. उन्होंने अधिकारियों को सुधर जाने की नसीहत दी. पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भी कहा कि जिला पंचायत शपथ ग्रहण समारोह में अधिकारियों की अनुपस्थिति ठीक नहीं है. बाद में जिला पंचायत सीईओ मौके में पहुंचे लेकिन वे मंच पर नहीं आए, मंच के पीछे मुंह छुपाते रहे.पूरे कार्यक्रम सहायक जिला पंचायत अधिकारी अभिमन्यु साहू ने व्यवस्था देखा. वही जिला पंचायत के छोटे कर्मचारी व्यवस्था संभाली. पूरे कार्यक्रम में अधिकारियों की खूब किरकिरी हुई।