IPL 2025 Mumabi Indians: अभी तो चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी की जा रही है। जिसका आगाज 19 फरवरी से होगा। इसके बाद मार्च में शुरू हो जाएगी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल। इस वक्त टीमें अपने खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही हैं। जो स्क्वाड चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए थे, उसमें से कई खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं, लेकिन अब इसकी आंच आईपीएल तक जाती हुई दिख रही है। ऐसा ही कुछ हुआ है आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों से एक मुंबई इंडियंस के साथ।
अल्लाह गजनफर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बुधवार सुबह खबर आई की अफगानिस्तान के शानदार प्लेयर्स में से एक अल्लाह गजनफर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उनकी चोट इतनी गंभीर है कि वे अब आईपीएल भी शायद नहीं खेल पाएंगे। उन्हें मुंबई इंडियंस ने नीलामी के दौरान अपने पाले में किया था। दाएं हाथ के स्पिनर अल्लाह गजनफर की L4 कशेरुका में फ्रैक्चर हो गया है, जो ठीक होने में काफी वक्त लेता है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से बताया गया है कि उन्हें हाल ही में जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान चोट लग गई थी। अब वे कम से कम चार महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे।
मुंबई इंडियंस ने 4.8 करोड़ रुपये में अपने पाले में किया था
आईपीएल 2025 के लिए जब पिछले साल नवंबर में नीलामी हुई थी तो उनका नाम भी इसमें शामिल था। कई टीमें उन्हें अपने पाले में करने के लिए उत्सुक थीं, लेकिन आखिर में बाजी मारी मुंबई इंडियंस ने। टीम ने उन्हें 4.8 करोड़ रुपये मे अपने पाले में किया था। लेकिन अब वे नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह टीम को किसी और स्पिनर की ओर जाना होगा। वैसे तो अभी तक अल्लाह गजनफर ने आईपीएल नहीं खेला है, लेकिन अब वे ठीक रहते तो इस बार उन्हें मौका मिल सकता था, लेकिन अब वे इसे चूक जाएंगे।
21 मार्च से शुरू हो सकता है आईपीएल का अगला सीजन
माना जा रहा है कि आईपीएल का अगला सीजन 21 मार्च से शुरू होगा। हालांकि अभी तक बीसीसीआई की ओर से इसका पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अगले सप्ताह में ही पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। बीसीसीआई की ओर से इसे आखिरी रूप दे दिया जाएगा। देखना होगा कि मुंबई इंडियंस की टीम अल्लाह गजनफर की जगह किसे अपनी टीम में शामिल करती है। हालांकि इतना तो तय है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांंड्या गजरफर के बाहर होने से टेंशन में जरूर होंगे।
इसे भी पढ़ें –
नहीं रहे राम मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास, 87 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
Petrol-Diesel Price Today: बुधवार को जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जानिए आपके शहर का लेटेस्ट रेट
सरगुजा से शौर्य सर्राफ का छत्तीसगढ़ फैंसिंग टीम में चयन, पटना में आयोजित प्रतियोगिता में होगा शामिल