Delhi Assembly Election: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता मनीष सिसोदिया जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने उन्हें 600 वोटों से पटखनी दी है। सिसोदिया ने अपनी हार स्वीकर करते हुए बीजेपी उम्मीदवार को जीत की बधाई दी है। पिछले विधानसभा चुनाव यानि कि 2020 में सिसोदिया ने पटपड़गंज से चुनाव लड़ा था। लेकिन इस बार वह सीट बदलकर भी जीत दर्ज नहीं कर पाए।
केजरीवाल भी हारे, बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने दी शिकस्त
वहीं, आपको बता दें कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर प्रवेश वर्मा ने उन्हें करारी शिकस्त दी है। केजरीवाल के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने प्रवेश वर्मा और कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को टिकट दिया था। प्रवेश वर्मा ने इस चुनाव में अपने सियासी करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की है।
मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल की हार आम आदमी पार्टी के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें –
भारतीयों को हथकड़ी लगाकर भेजने पर भारत सरकार का बयान, जानिए क्या कहा?
खुशखबरी: PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त किसानों के खातों में कब आएगी? सरकार ने दी जानकारी