Weather Update Today: आज से बदल गया मौसम, इन राज्यों में कब होगी झमाझम बारिश? जारी हुआ अलर्ट

Weather Update, Weather Forecast, Mausam Ki Jaankari, IMD Alert: उत्तर भारत के कई राज्यों मे सोमवार से एक बार फिर मौसम बदल गया है। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से आसमान में बादल छा गए हैं। आने वाले दो दिनों में बारिश होने का भी अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। सोमवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बादल छा गए हैं। 

दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश होने का भी अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के साथ ही पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। यह पश्चिमी विक्षोभ अगले दो दिन तक सक्रिय रहेगा।एक बार फिर बढ़ेगी कड़ाके की ठंड

एक बार फिर बढ़ेगी कड़ाके की ठंड

पश्चिमी विक्षोभ के चलते इन सभी जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। दिनभर ठंडी हवाएं भी चलेंगी, जिससे लोगों को फिर से कड़ाके की ठंड का अहसास होने वाला है। दिल्ली में बारिश के मौसम के बाद हल्का कोहरा रह सकता है, जबकि 6-7 फरवरी को मौसम साफ हो जाएगा।पहाड़ी राज्यों में भी होगी बारिश

पहाड़ी राज्यों में भी होगी बारिश

पहाड़ी राज्यों में मौसम ने करवट ली है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में आज से बारिश होने का अनुमान है। हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले हिस्सों में बारिश के साथ ही बर्फबारी होने का भी अनुमान जताया गया है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ों में होने वाली बारिश और बर्फबारी के चलते उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सर्दी की वापसी होगी। पिछले दो हफ्तों से तापमान में हो रही थी बढ़ोतरी 

पिछले दो हफ्तों से तापमान में हो रही थी बढ़ोतरी 

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले दो हफ्तों से उत्तर भारत में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी सर्दी का असर कम हो रहा है। अगले दो-दिन उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट आएगी।

इसे भी पढ़ें –

भीषण सड़क हादसा: तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, ड्राइवर समेत 5 की मौके पर मौत और 35 घायल

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के आखिरी अमृत स्नान के दिन बना है बुधादित्य योग, इन 4 राशियों को मिलेगा लाभ

New Income Tax Slab: टैक्स की इनकम लिमिट 7 लाख से 12 लाख लेकिन छूट का फायदा उठाना है तो जारी रखना होगा ये काम

बॉयफ्रेंड से लाखों के गिफ्ट लेकर गर्लफ्रेंड ने दिया धोखा, पुराने प्रेमी से की सगाई तो एसपी के पास पहुंचा ‘दिलजला’

अश्लील चैट… छेड़खानी, स्कूल में ही शिक्षकों को महिला ने चप्पल से पीटा; बवाल का Video आया सामने