Republic Day 2025: रायपुर। इस बार का गणतंत्र दिवस छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 26 जनवरी को सरगुजा संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर में ध्वजारोहण करेंगे, जो पहली बार होगा। अब तक, गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल रायपुर में और मुख्यमंत्री बस्तर संभागीय मुख्यालय में ध्वजारोहण करते रहे हैं, लेकिन इस बार सरगुजा में यह जिम्मेदारी मुख्यमंत्री साय ने उठाई है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण की जिम्मेदारी निभाने वाले अधिकारियों और नेताओं की सूची जीएडी (जनसंपर्क एवं प्रशासन) द्वारा जारी की गई है। इस सूची में डिप्टी सीएम अरुण साव रायगढ़ और डिप्टी सीएम विजय शर्मा बस्तर में ध्वजारोहण करेंगे। इसके अलावा, मंत्रियों के साथ-साथ कई वरिष्ठ विधायक और केंद्रीय राज्य मंत्री भी इस महत्वपूर्ण दिन पर ध्वजारोहण करेंगे।
देखिए लिस्ट-
512GB स्टोरेज वाले Realme GT 6 की कीमत धड़ाम, मिल रहा 7000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एनकाउंटर में 16 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी