इस हिल स्टेशन की खूबसूरती देखने बादल भी ज़मीं पर उतर आते हैं, गुपचुप पहुंच जाएं और बिना भीड़भाड़ वाली बर्फबारी का उठाएं लुत्फ

Tourist Spots: साल 2025 में जनवरी का आधा महीना खत्म हो गया और आप अभी तक बर्फबारी नहीं देख पाए हैं तो यह खबर आपके लिए है। आज, हम एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां इस समय खूब जमकर बर्फबारी हो रही है। ख़ास बात यह है कि इस जगह के बारे में बेहद कम लोग जानते हैं। भीड़भाड़ से दूर यह खूबसूरत जगह मशहूर हिल स्टेशन शिमला में है। अब आप यह सोचकर डर मत जाइए कि शिमला में तो काफी भीड़भाड़ होती है। ऐसे में कहीं आपकी ट्रिप का मज़ा न किरकिरा हो जाए। तो, हम आपको बता दें, यह जगह शिमला में ज़रूर है लेकिन इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। हम जिस जगह की बात कर रहे हैं वह है ‘कुफरी’…शिमला से कुफरी की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है। कुफरी प्रकृति प्रेमियों और उन लोगों के लिए एक शानदार जगह है जो भीड़ से बचकर शांतिपूर्ण वातावरण का आनंद लेना चाहते हैं। तो, चलिए जानते हैं आप कुफरी कैसे पहुंचे?

कुफरी कैसे पहुंचें?

बस से कैसे पहुंचें

अगर, आप दिल्ली से बस से जाना चाहते हैं तो दिल्ली (कश्मीरी गेट) से शिमला जाने वाली बस ले सकते हैं जिसका किराया लगभग 700 रुपए होगा। शिमला उतरकर आप कैब कर सकते हैं या फिर आप लोकल बसों से भी अपने होटल तक पहुंच सकते हैं। अगर आप शिमला से कुफरी के लिए प्राइवेट कैब करते हैं तो आपको तकरीबन 1200-1500 रुपए किराया देना होता है। वहीं, अगर आप लोकल बस से जाना चाहते हैं तो आपको 200 रुपए किराया देना होगा।

बाय रोड कैसे पहुंचें

अगर आप अपनी गाड़ी या फिर कैब से जाना चाहते हैं तो यह भी एक बेहतरीन विकल्प है। अगर, आपकी अपनी गाड़ी है तो सोने पर सुहागा। अगर आप प्राइवेट कैब से जाना चाहते हैं तो किराया पता कर गाड़ी ले सकते हैं।

ट्रेन से कैसे पहुंचें

अगर, आपको अपनी जर्नी और भी यादगार बनानी  है तो आप ट्रेन से ट्रेवलिंग कर सकते हैं। दरअसल, कालका से शिमला के लिए टॉय ट्रेन जाती है। तो, अगर आप अपनी यात्रा को और भी मज़ेदार बनाना चाहते हैं तो टॉय ट्रेन से शिमला जाएं। सबसे पहले आप चंडीगढ़ तक ट्रेन या बस से जाएं और फिर वहां से आप कालका से शिमला के टॉय ट्रेन का आनंद उठाएं।

कुफरी की खूबसूरती देखकर हो जाएंगे निहाल

शुमला में स्थित कुफरी हिल स्टेशन की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। बता दें, कुफरी, चैल और शिमला के साथ मिलकर हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध स्वर्ण त्रिभुज भी बनाता है। यहां हर साल फरवरी में शीतकालीन खेल महोत्सव आयोजित किया जाता है, जो पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण है। अगर आप राइड्स और रोमांच के शौकीन हैं, तो कुफरी आपके लिए सबसे सही जगह है।

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एनकाउंटर में 16 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

Instagram के करोड़ों यूजर्स की मौज, अब अपलोड कर सकेंगे लंबी Reels

कुख्यात तस्कर की बर्थडे पार्टी मना रहे थे पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होते ही हुए सस्पेंड