जांजगीर चांपा। प्रदेश में निकाय चुनाव का ऐलान होना अभी होना बाकी है,लेकिन नगर पालिका चुनाव की तैयारी में टिकिट के लिए दावेदार जी जान से रणनीति बनाने में लग गए है। वही इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा अध्यक्ष का चुनाव डायरेक्ट होना। जांजगीर नैला पालिका में कुल 25 वार्ड है, जिसका आरक्षण की प्रक्रिया फाइनल हो गया है, आज मतदाता सूची का भी अंतिम प्रकाशन हो जाएगा। इस बार नगर पालिका में 25 के बजाय 26 प्रतिनिधि चुनकर आएंगे। जिसमें 25 वार्डों के पार्षदों के अलावा एक अलग से अध्यक्ष का भी चुनाव होना हैं।
जांजगीर नैला नगर पालिका में कांग्रेस एवं भाजपा के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना नजर आ रही है. क्योंकि कांग्रेस पार्टी की मौजूदा विधायक पूरे रणनीति के साथ मैदान में उतरने को तैयार है. तो वहीं भाजपा के नेता सभी वार्डों में मजबूत उम्मीदवार उतारने की रणनीति बना रहे हैं. पिछले कार्यकाल में जांजगीर नैला नगर पालिका में कांग्रेस का अध्यक्ष चुन कर आए थे. लेकिन इस बार भाजपा की कोशिश होगी की प्रदेश में सरकार होने का लाभ निकाय चुनाव में मिले. पार्टी के नेताओं की तैयारी रहेगी कि अध्यक्ष बीजेपी के ही पार्टी का बने।
वहीं दूसरी और कांग्रेस भी अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए पूरे मेहनत के साथ चुनाव मैदान में उतरने को तैयार है. दोनों पार्टी के पर्यवेक्षक आकर कार्यकर्ताओं से राय मशवरा कर फाइनल लिस्ट तैयार करने की तैयारी हैं. एक-दो दिन में दोनों पार्टी अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर देगी. इसके बाद उम्मीदवार वार्ड में जाकर जनसंपर्क के लिए जुट जाएंगे।
नगर पालिका चुनाव में पहली बार कांग्रेस में एक जुटता दिखाई दे रही है इसका कारण मौजूदा विधायक की सक्रियता हैं.जिसके कारण कार्यकर्ताओं मतभेद नजर नहीं आ रहा हैं। लेकिन दूसरी हो भाजपा में दो गुट नजर आ रहे हैं, पूर्व विधायक के अलावा भाजपा अध्यक्ष भी अपनी तरफ से उम्मीदवारों के नाम सामने रख सकते हैं. इसके बाद भाजपा की फाइनल लिस्ट जारी होगी। हालांकि कई वार्डों में भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस में दो पैनलों में नाम सामने आ रहे हैं। इस बार जनता भी चाह रही है अध्यक्ष के लिए किसी युवा नेत्री को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिले जिससे शहर का चौमुखी विकास हो सके। पुराने घिसे पीटे उम्मीदवार से जनता रुष्ट हो चुकी है।