Breaking: नवागढ़ कोऑपरेटिव बैंक में लूट का प्रयास…गार्ड को बंधक बनाकर घटना को दिया अंजाम…

जांजगीर चांपा। नवागढ़ के कोऑपरेटिव बैंक में सोमवार रात अज्ञात बदमासो ने बैंक में लूट का प्रयास किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात को 4 अज्ञात बदमाश बैक के गार्ड को बंधक बना कर बैक लूटने का प्रयास किया। बाद में किसी तरह गार्ड ने बदमासो से अपने आप को बचा कर वहां से भागकर अपनी जान बचाई ,और नवागढ़ थाना में जाकर घटना की जानकारी दी। गार्ड की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने बैंक का मुआवना किया जहां दो बाइक बरामत किया हैं। वही बदमासो ने गार्ड से मारपीट कर नुकसान पहुंचाया है।

गार्ड की तत्परता से बैक में लूट की घटना से नाकाम रहे,बदमास घटना को अंजाम देकर फरार है। पुलिस आसपास के सी सी टी वी फुटेज की मदद से बदमास तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।