जांजगीर चांपा जिले के कांग्रेसी विधायक 15 सूत्रीय मांग को लेकर आज बैरिस्टर भवन परिसर के सामने धरने में बैठे थे. धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन के बाद सभी ने रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
आज विधानसभा के जन समस्याओं को लेकर जांजगीर चांपा के विधायक व्यास कश्यप में धरने पर बैठ गए जिसमें मुख्य रूप से हसदेव नदी पर नए गेमन पुल का निर्माण सहित अन्य समस्याएं है,,,जिसको लेकर लगातार अपने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उठाते रहे है..लेकिन अभी किसी भी काम की बजट में प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली है जिससे नाराज हो कर अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने में मजबूर होना पड़ा। धरने पर भारी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे और अपने विधायक के समर्थन पर बोले। व्यास कश्यप ने अपने संबोधन ने कहा कि जनता के लिए आधी रात को रोड में बैठने को तैयार हूं। जनप्रतिनिधियों को हमेशा जनता के समस्याओं के लिए आगे आकर काम करना चाहिए। सभी कांग्रेसी पदाधिकारियों ने भी बारी बारी से कार्यक्रम को संबोधित किया।