जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेसी विधायक का आज धरना प्रदर्शन…जन समर्थन तय करेगा व्यास कश्यप का राजनीति भविष्य…!

जांजगीर चांपा। ऐसे तो जन समस्याओं को लेकर विपक्ष में आने के बाद विधायक लगातार 5 वर्षों तक प्रदर्शन करते रहते हैं. लेकिन इन प्रदर्शन के पीछे भी कई राज छुपे होते हैं. कई नेता राजनीति स्वार्थ के लिए प्रदर्शन करते नजर आते हैं, तो कोई सच में जनता की समस्या को लेकर मुखर रहते हैं. अब विपक्ष में रहने के बाद जांजगीर चांपा विधानसभा के कांग्रेसी विधायक ने भी जनता की समस्या को देखते हुए अपनी 15 सूत्रीय मांग को लेकर आज एक दिवसीय धरना पर बैठ रहे हैं. इस प्रदर्शन में उनकी राजनीति वजन का भी पता चल पाएगा। उनके समर्थन में कितने लोग आगे आते है. नेताओं के प्रदर्शन एवं कार्यक्रम जनता की भीड़ ही तय करती है कि उस नेता का जनाधार उनके क्षेत्र में कितना है.

विधायक अपने जनता के लिए रोड की लड़ाई लड़ रहे हैं तो जनता का समर्थन उन्हें मिल पाता है कि नहीं यह आज देखने को मिलेगा. हालांकि चुनावी मौसम में ऐसे धरना प्रदर्शन आंदोलन होते रहते है, चुनावी मौसम में धरना प्रदर्शन आम बात है.अपनी बात जनता तक पहुंचाने के लिए नेता रोड में जरूर उतरता है. लेकिन सरकार के खिलाफ मुखर होकर सामने आना बहुत बड़ी बात होती है। हमेशा जनता के लिए रोड में लड़ाई लड़ने वाला नेता को भी जनता पसंद करती है।

जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में हो रहे धरना प्रदर्शन में कांग्रेसी विधायक की कई बड़ी मांग है जो जिले के लिए अत्यंत जरूरी है जिसमें नैला ओवरब्रिज से लेकर गमन पुल का निर्माण सहित कई अन्य महत्वपूर्ण मांग है. जनता के लिए कांग्रेसी विधायक इन समस्याओं के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तो जनता का समर्थन भी खुलकर सामने आना चाहिए। क्योंकि जो जनता के लिए लड़ता है वही आगे बढ़ता है। जनता की समस्या के लिए मुखर होने वाले नेताओं की कमी जिले में बहुत कम है, जो रोड की लड़ाई जनता के साथ मिलकर लड़ती है। बाकी कई ऐसे राजनीतिक नेता आए और गए जो सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए राजनीति करते नजर आए है।

कांग्रेसी विधायक का दावा है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग उन्हें समर्थन जरुर देंगे. उनका कहना है कि अभी तक जांजगीर चांपा विधानसभा में किसी नेता ने जन समस्या के लिए रोड में आकर लड़ाई नहीं लड़ी है. कई लोग इस प्रदर्शन को आगामी निकाय एवं पंचायत चुनाव से जोड़कर भी देख रहे हैं क्योंकि राजनीति में चुनाव आते नेताओं के रंग दिखाने देने लगते हैं, अगर निस्वार्थ भाव से राजनीति की जाए तो जनता, जरूर नेता को सर आंखों में उठाती है, लेकिन अगर नेता अपने निजी स्वार्थी के लिए राजनीति करें तो जनता आने वाले समय में जरूर सबक सिखाती है.

नेता के इस प्रदर्शन के पीछे की मनसा आने वाले समय पर पता चल पाएगा कि इस प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन एवं सरकार इस विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कैसे करता है। हालांकि आने वाले समय में जांजगीर चांपा विधानसभा की राजनीति में सरगर्मियां और बढ़ने वाली है जो पूरे प्रदेश में सुर्खियां बटोरीगी। क्योंकि जिस विधानसभा में नेता जनता की हित में लड़ाई लड़ता है तो उसे नेता के पीछे जनता का भी साथ होता है. अगर इस प्रदर्शन का मकसद सही होगा तो जनता जरूर इस नेता का साथ देगी, अगर इस प्रदर्शन के पीछे कहीं राजनीतिक षड्यंत्र होगा तो जनता इसका सबक भी सिखाएगी।