जांजगीर चांपा। रेम्बो पाब्लिक स्कूल चांपा के संचालक द्वारा एक ही मान्यता में 3 स्कूल शिक्षा विभाग के नियम विरूद्ध अवैधानिक रूप से संचालन कर रहा है जिसका शिकायत कलेक्टर से की गई है। यह काम जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थ मान्यता खण्ड प्रभारी लेखापाल के जानकारी पर किया जा रहा है ऐसा शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है।
रेम्बो पाब्लिक स्कूल चांपा जो की बम्हनीडीह विकास खण्ड के अंतर्गत जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय जांजगीर से मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था है जिसका यू डाईस कोड नं0 22060400273 है. उक्त स्कूल संचालक द्वारा चांपा नगर मे तहसील चौक बसंतपुर एवं हनुमानघारा रोड स्थित उक्त तीनो स्थान पर एक ही नाम से रेम्बो पाब्लिक स्कूल के नाम से संचालन कर रहा है। जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय के मान्यता खण्ड से प्राप्त जानकारीनुसार केवल एक ही मान्यता तहसील चौक चांपा स्थित रेम्बो पाब्लिक स्कूल का मान्यता लिया गया है। बाकी बसंतपुर स्थित एवं हनुमानधारा स्थित स्कूल का संचालन उक्त संचालक द्वारा शिक्षा विभाग के मापदण्ड को दरकिनार करते हुये अवैधानिक तरीके से संचालन किया जा रहा है। अतः छात्रहित को ध्यान रखते हुए यह काम नियम के विरुद्ध है। शिकायतकर्ता ने कलेक्टर से लिखित में शिकायत कर स्कूल संचालक पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।