जांजगीर चांपा। जिला मुख्यालय के खोखरा मैदान में 3 करोड़ के लागत से पुराने स्टेडियम का हुए जीणोद्धार पर जांजगीर चांपा विधायक व्यास कश्यप ने बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने मीडिया को बताया कि इस निर्माण कार्य में बड़ी अनियमितता बरती गई है. इतनी लागत में तो नए स्टेडियम का निर्माण कार्य हो जाता.लेकिन पुराने स्टेडियम को डेंटिंग पेंटिंग करके वाह वाही लूटा गया है.
जिला प्रशासन द्वारा ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए निर्माण कार्य कराया गया और सरकार से वाह वाही लूटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लोकार्पण भी करा दिया गया है. अब जब बात का खुलासा हुआ तो यह बात सामने आएगी है. जिस स्टेडियम का लोकार्पण मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से कराया गया है वह टेक्निकल रूप से खेल मैदान के लायक नहीं है. विधायक ने बताया कि जिस रनिंग ट्रैक का निर्माण हुआ है उस ट्रैक के निर्माण में कई खामियां है. डामर रोड जैसे रनिंग ट्रैक का निर्माण किया गया,वहीं मैदान में खेल के साइज का निर्माण नहीं हो पाया है. आनन फानन में जिला प्रशासन द्वारा यह निर्माण कर दिया गया है. जिसके चलते खिलाड़ियों में भी रोष है.जिस मापदंड से खेल मैदान का निर्माण होता है उसका भी ख्याल नहीं रखा गया है। सिर्फ निर्माण कार्य कराने एवं पैसे का बंदरबाट करने के लिए यह काम किया गया है. खोखरा मैदान में निर्मित इस स्टेडियम में किसी प्रकार का खेल संबंधी कोच नहीं है. न हीं किसी प्रकार की पानी पीने की व्यवस्था है। यहां अभी सिर्फ रंग रोगन कर पैसे का दुरुपयोग कर लूटने का काम किया गया।