Chhattisgarh News: भरे मंच में सांसद बोली सीएमएचओ मैडम फोन तो उठा लिया करो… फिर क्या हुआ?

जांजगीर चांपा। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपाई की जयंती सुशासन दिवस के रूप में पूरा भारत बना रहा था. इसी कार्यक्रम के तहत आज चांपा के बीडीएम हॉस्पिटल में जांजगीर चांपा सांसद कमलेश जांगड़े एवं विधायक सहित कई जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जन औषधि एवं सोनोग्राफी सेंटर का उद्घाटन किया गया। बीडीएम हॉस्पिटल परिसर में जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

कार्यक्रम की शुरुआत स्व. अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया .फिर अतिथियों का संबोधन शुरू हुआ जिसमें जांजगीर चांपा की सांसद कमलेश जांगड़े संबोधन करने से पहले जांजगीर स्वास्थ्य विभाग की मुख्य चिकित्सा अधिकारी मैडम को भरे सभा में फटकार लगाते हुए कहा कि मैडम आप फोन तो उठा लिया करो.. आप हमारा फोन नहीं उठाएंगे तो आम लोगों का क्या होगा.. इस प्रकार सांसद की बात को सुनकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी थोड़ी देर के लिए सहम गई.. फिर अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि अबकी बार ऐसा नहीं होगा महोदया..

पूरे कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की खूब किरकिरी हुई. सांसद की बात को सुनकर सभी स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर थोड़ी देर के लिए हड़बड़ा गए. कइयों ने सीएमएचओ मैडम के इस आदत को सही ठहराया.. तो वहीं कई लोगों का कहना था कि काम के समय सीएमएचओ मैडम फोन नहीं उठाती.. यहां तक सुनने में यह आया है कि विधायकों का भी फोन रिसीव नहीं करती. इस तरह जांजगीर चांपा जिले में स्वास्थ्य विभाग का बुरा हाल है. अब जब सांसद का फोन नहीं उठाती है, तो बाकी आम लोगों क्या हाल होगा इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।