अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के बांकी डैम में एक अज्ञात लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। लालमाटी ग्राम पंचायत के गंझाडाड बांकी डैम के किनारे यह लाश तैरती हुई दिखाई दी। मछली पकड़ने गए ग्रामीणों ने लाश देखकर तुरंत पुलिस को सूचित किया।
जानकारी के अनुसार, लाश पूरी तरह सड़ी-गली अवस्था में पाई गई है, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को बाहर निकाला और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने आसपास के गांवों और इलाके में पूछताछ की, लेकिन अब तक लाश की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस इसे अज्ञात मानते हुए अंतिम संस्कार की तैयारी कर रही है। यह घटना अम्बिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच कर रही है।