छत्तीसगढ़ में क्रिसमस पर बड़ा हादसा, भीषण आग से बड़ा नुकसान, कई मुर्गियां भी जलकर खाक

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बानबरद के एक मकान में भीषण आग लग गई। इससे 40 से ज्यादा मुर्गियां और लाखों रुपए कैश सहित घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। यह मामला नंदिनी थाना क्षेत्र का है।

जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बानबरद गांव में स्थित राहुल निषाद के घर में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही अग्निशमन और आपदा प्रबंधन की टीम को तुरंत मौके के लिए भेजा गया और आग पर काबू पाया गया।

अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और जलते हुए घर में लगी भीषण आग पर कड़ी मशक्कत से काबू पाया। फायर मैन नागेश मार्कंडेय ने बड़ी बहादुरी से घर में घुस कर जलते हुए गैस सिलेंडर को बाहर निकाला।

घर पर 40 से ज्यादा मुर्गियां जल के राख हो गईं और लाखों रुपए कैश भी जल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। इस दौरान अग्निशमन दल प्रभारी शरद मेश्राम, अग्निशमन कर्मी डीवहार सिंह, धर्मेंद्र बंजारे, उमाशंकर, नागेश्वर मारकंडे मौजूद थे।

पति के विवाद के बाद रायपुर में एक महिला ने अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ थाने के सामने खुद को आग लगा लिया। पुलिसकर्मियों ने महिला को बचाया और रायपुर में अस्पताल भेजा। महिला और बच्ची 15 से 20 प्रतिशत जल गई है।