अम्बिकापुर. प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम रहे टीएस सिंहदेव ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. सिंहदेव ने राम मंदिर पर विवादित बयान देते हुए कहा कि संविधान के प्रावधानों और कानून के खिलाफ जाकर सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया. जमीन किसकी थी. इस पर चर्चा ही नहीं हुई.
टीएस सिंहदेव ने कहा कि एक बाबरी मस्जिद के बाद देश में 40 हजार स्थान ऐसे है. जहां गड़े मुर्दे उखाड़े जा सकते है. उन्होंने आरोप लगाया की कोर्ट ने उंगली क्या पकड़ा दी बीजेपी और आरएसएस वाले देश को खींचकर ले जाना चाहते है.
बता दे कि कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह विवादित बयान दिया है.
इसे भी पढ़ें-
Chhattisgarh: मोबाइल की लत और नाबालिग का दर्दनाक अंत, 9वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान