जांजगीर-चांपा । विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संजीवनी हार्ट केयर एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल जांजगीर द्वारा दिनांक 15 दिसंबर दिन रविवार समय सुबह 10 बजें से दोपहर दो-बजे तक आयोजित किया गया । वार्ड क्रमांक -1 स्थानीय ग्राम देवता स्थल भाटापारा नैला में शिविर में उपलब्ध विशेषज्ञ तथा डाक्टरों की टीम अपनी सेवाएं तय सीमा तक दिया गया. संस्थान प्रमुख डॉक्टर लोकेंद्र कश्यप मेडिसिन विशेषज्ञ,कार्डियोलॉजी सीनियर रेसिडेंट ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि इस शिविर में डॉ.अतीक सिद्दीकी (एम.डी.फिजिशियन,सुगर और ब्लड प्रेशर सलाहकार)डॉ.सोनल चंद्राकर (एम.डी.पैथोलॉजी,गोल्ड मेडलिस्ट)डॉ. वसुंधरा कश्यप(सीनियर डेंटल सर्जन)डॉक्टर. गुल्फ़सा सिद्दीकी(महिला रोग सलाहकार) डॉ. पारुल राठौर (बी ए एम एस ),डॉ. प्राची जांगड़े (महिला रोग सलाहकार ) डॉ. नारायण सिंग सर्वा (इमरजेंसी चिकित्सक) उपलब्ध थे । शिविर का मूल उद्देश्य सभी व्यक्तियों का निःशुल्क जांच और परामर्श के साथ-साथ आंखों की जांच के लिए जानू चश्मा घर तथा निशुल्क सेवाओं के लिए दवा वितरण, शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन जांच, और ईसीजी की सुविधा उपलब्ध कराई गयी. डॉ कश्यप ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए निम्न मोबाईल फोन पर संपर्क कर सकते हैं। यह नंबर हैं-7415374277 ,8169143064
इस शिविर के संयोजक प्रीतम कश्यप ( पार्षद ), सहदेव कश्यप, पवन कश्यप के सफल प्रयास से संभव हो पाया । डॉ कश्यप ने क्षेत्र के निवासियों से निवेदन किया हैं कि इस अवसर का लाभ उठाकर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श प्राप्त कर लाभान्वित हो ।