Allu Arjun Bail: फिल्मी स्टाइल में पुलिस स्टेशन से बाहर आए ‘पुष्पा’, गिरफ्तारी के बाद हाईकोर्ट से मिली जमानत

Allu Arjun, Pushpa 2 The Rule: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बीते दिनों सिनेमाघर में हुई एक महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में भेजने की बात सामने आ रही थी। अब अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को ही हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है।

क्यों गिरफ्तार हुए अल्लू अर्जुन?

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2’ बीते 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म के रिलीज से पहले ही इसका प्रीमियर हैदराबाद के संध्या थियेटर में रखा गया था। यहां भीड़ बढ़ने से एक महिला की मौत हो गई। महिला की उम्र 35 साल थी। महिला की मौत के बाद पुलिस ने मामले में अल्लू के साथ थियेटर के प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए शुक्रवार को अल्लू अर्जुन और उनके बॉडीगार्ड संतोष को गिरफ्तार कर लिया है। हैदराबाद पुलिस अल्लू अर्जुन को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले गई है, जहां उनसे इस मामले में पूछताछ की जाएगी।

पुलिस स्टेशन के बाहर लगी फैन्स की भीड़

वहीं अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद फैन्स भी पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हो रहे हैं। इसके साथ ही तेलंगाना की राजनीति भी अब इसको लेकर गरमाने लगी है। बीआरएस पार्टी के कर्यवाही प्रेसिडेंट केटी रामा राव ने इसको लेकर पोस्ट किया है। जिसमें रामा राव ने कहा, ‘नेशनल अवॉर्ड विजेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी सत्ताधारियों की असुरक्षा को दर्शाता है। मेरी मृतक के परिवार को पूरी सहानुभूति है। लेकिन इसका असल जिम्मेदार कौन है। अल्लू अर्जुन को इस तरह गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए, खासकर उस चीज के लिए जिसके वे सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं हैं।’

Chhattisgarh: रीना की मौत का हुआ पर्दाफाश… पति गुरुचंद की थी भूमिका.. ससुर समेत 4 गिरफ्तार… एक महिला भी शामिल!

Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत में फिर से बड़ी गिरावट, 200MP कैमरे वाला फोन हुआ सस्ता

सर्दियों में राहत देने वाला रूम हीटर बन सकता है जानलेवा, सोने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान