Chhattisgarh: रीना की मौत का हुआ पर्दाफाश… पति गुरुचंद की थी भूमिका.. ससुर समेत 4 गिरफ्तार… एक महिला भी शामिल!

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..झारखंड के गढ़वा जिले के कोयल नदी किनारे मिली रीना गिरी के लाश के मामले में झारखंड पुलिस ने खुलासा कर दिया है..और इस मामले में रीना के ससुर समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है!..

29 सितम्बर को रीना गिरी की अपने ससुराल संतोषीनगर ने लापता हो गई थी..और 30 सितंबर को  गढ़वा के कोयल नदी के किनारे अज्ञात महिला की लाश मिली थी..जिसके झारखंड पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए ..उस अज्ञात शव की शिनाख्त में जुटी हुई थी..इधर रीना के पति गुरु चंद ने  बलरामपुर कोतवाली में रीना के गुशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी..और बलरामपुर पुलिस रीना के गुमशुदगी के मामले में जांच जुटी हुई थी..इसी बीच पुलिस ने रीना के पति गुरु चंद ,ससुर शांति मंडल,और गांव के ही रमेश मंडल से पूछताछ कर रही थी..

रीना के पति ने थाने में की थी आत्महत्या!..

24 अक्टूबर को गुरु चंद मंडल ने बलरामपुर कोतवाली के वॉशरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.. जिसके बाद गुरु चंद के परिजनों ने पुलिस के द्वारा गुरु चंद की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए ..बलरामपुर थाने में तोड़फोड़ किया था..और पुलिस पर पथराव भी किया था.. बलरामपुर जिलामुख्यालय में लगभग 3 दिनों तक शांति भंग की स्थिति भी निर्मित हो गई थी..

न्यायिक जांच जारी!..

वही थाने में आत्महत्या के मामले में न्यायिक जांच जारी है..और बलरामपुर के तत्कालीन थाना प्रभारी समेत एक आरक्षक को निलंबित किया गया था..जबकि थाने में पदस्थ 8 जवानों को लाइन अटैच कर दिया गया था..

बदला गिरी ने की थी शिनाख्त!.

इधर इस हो हंगामे के घटनाक्रम के बीच रीना के भाई बदला गिरी ने गढ़वा जाकर 30 सितंबर को मिली अज्ञात लाश की शिनाख्त अपनी बहन रीना गिरी के रूप की थी..जिसके बाद झारखंड पुलिस ने रीना के ससुर शांति मंडल,रमेश मंडल ,लतिका मंडल के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया था..और पुलिस ने इस मामले में खुलासा कर दिया है..गढ़वा एसडीओपी नीरज कुमार का कहना है..की रीना की हत्या की मुख्य वजह पारिवारिक कलेश रही..उन्होंने कहा कि रीना की हत्या में उसके पति गुरु चंद की भूमिका भी रही!..

बहरहाल इस खुलासे के बाद बलरामपुर पुलिस पर लगी दाग साफ हो गई है..और अब देखने वाली बात होगी कि..कानून को अपने हाथ में लेने वाले भीड़ जिसने थाने में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया ..पुलिस पर पथराव किया ..इस मामले में कब तक गिरफ्तारी हो पाएगी!..

Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत में फिर से बड़ी गिरावट, 200MP कैमरे वाला फोन हुआ सस्ता

सर्दियों में राहत देने वाला रूम हीटर बन सकता है जानलेवा, सोने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान

अल्लू अर्जुन के खिलाफ इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला, जानें कितने साल तक की हो सकती है सजा