जांजगीर चांपा। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था तथा किसान भाइयों को धान खरीदी में हो रही परेशानियों एवं उन्हें दी गई गारंटी को निभाने में असफल प्रदेश की विष्णुदेव साय नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की वादा खिलाफी एवं स्थानीय मुद्दों को लेकर जांजगीर चांपा जिले के जिला युवा कांग्रेस के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया गया, जहां पुलिस द्वारा लगाए बेरिकेट्स को तोड़ते हुए कांग्रेसियों ने कलेक्टर घेराव की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा में लगे पुलिस जवान ने बीच में ही रोक दिया. मौके पर भारी संख्या पर कांग्रेसी कार्यकर्त्ता सहित जांजगीर चांपा विधायक व्यास कश्यप ,अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे है.वहीं सुरक्षा को देखते हुए मौके पर पुलिस बल भारी संख्या में तैनात थे. जिसके चलते कांग्रेसी बेरिकेट्स को पार नहीं कर पाए.कांग्रेसियों की मांग है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था, धान खरीदी एवं विकास कार्यों किए गए वादो को बीजेपी सरकार भूल गई है इसके विरोध में आज कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया है। बाद में अतिरिक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया।