अम्बिकापुर। होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज में 12 दिसंबर को महिलाओं से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से वीमेन सेल द्वारा एक विशेष अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजक और वीमेन सेल प्रभारी डॉ. सीमा मिश्रा ने स्वागत भाषण देकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में एम.ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा प्रेरणा मालाकार ने वीमेन सेल की अध्यक्ष के रूप में मुख्य अतिथि का स्वागत किया, जबकि एम.ए. प्रथम सेमेस्टर की अमृता कुजूर ने प्राचार्य डॉ. सिस्टर शांता जोसेफ को पौधा भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
प्राचार्य डॉ. सिस्टर शांता जोसेफ के आशीर्वचन के बाद मुख्य वक्ता ने छात्राओं और स्टाफ को महिलाओं के अधिकार और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने सरल और रुचिकर ढंग से महिलाओं के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की चर्चा की और छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्हें जागरूक और सतर्क रहने की प्रेरणा दी।
इस कार्यक्रम में उप-प्राचार्य डॉ. सिस्टर मंजू टोप्पो सहित कॉलेज का समस्त स्टाफ और छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन वीमेन सेल की सह-सचिव संस्कृति शांडिल्य द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई। यह पूरा आयोजन प्राचार्य डॉ. सिस्टर शांता जोसेफ के निर्देशन और मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।