छत्तीसगढ़ में हिल स्टेशन जैसा नजारा, इस इलाके में घना कोहरा, विजिबिलिटी 5 मीटर… देखिए खूबसूरत तस्वीरें

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM)। अमरकंटक की तराई में बसे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सोमवार सुबह मौसम ने करवट ली। इलाके में घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के चलते मौसम काफी खुशनुमा बन गया है।

पूरा जीपीएम जिला घने कोहर की चादर से लिपटा रहा। कोहरा इतना घना था कि विजिबिलिटी महज 5 मीटर ही रह गई थी। सुबह सुबह ट्रेवल करने वाले गाड़ी की हेडलाइट जलाकर सफर करते नजर आए। वहीं ठंड का एहसास ज्यादा होने से जगह जगकह अलाव तापते भी लोग नजर आए।

cg gpm 01 paddy avb cgc10013 09122024085931 0912f 1733714971 171281297406205946535059519

कुछ जगहों पर रविवार को हल्की बूंदाबांदी भी हुई। जिसके बाद आज सुबह कोहरे से लिपटा पूरा क्षेत्र किसी हिल स्टेशन सा नजर आने लगा। मौसम विभाग में अगले एक दो दिनों तक कोहरा छाया रहने की संभावना जताई है।

cg gpm 01 paddy avb cgc10013 09122024085931 0912f 1733714971 25028129523243704997169598

पेंड्रा में कोहरा इतना घना था कि सूर्य की रोशनी भी नजर नहीं आ रही है। थोड़ी ठंड बढ़ने और कोहरा का आनंद उठाने लोग सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकल गए। इस दौरान चाय की दुकान पर अच्छी खासी भीड़ भी नजर आई।

इसे भी पढ़ें-

CG Accident News: पिकनिक मनाकर आ रहे थे 25 लोग, पलट गई गाड़ी, बच्चे की मौत… ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

Surajpur: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयास से सूरजपुर में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय.!

लगता है इनके चाचा विधायक हैं! शख्स के बाइक की पार्किंग देख हो जाएंगे हैरान, Video देखा तो लोगों ने भी किया रिएक्ट