Chhattisgarh Job Alert: गवर्नमेंट आईटीआई में गेस्ट लेक्चरर भर्ती, जल्द भरें फॉर्म… जानिए पूरी डिटेल

Chhattisgarh Job Alert: बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (सरकारी ITI) में विभिन्न व्यवसायों और विषयों का प्रशिक्षण देने के लिए मेहमान प्रवक्ता( गेस्ट लेक्चरर) के लिए आवदेन आमंत्रित किए गए हैं। यह प्रक्रिया साल 2024-25 के लिए होगी।

20 दिसंबर फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख

आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर शाम 5 बजे तक है। आवेदक स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक अथवा खुद ऑफिस पहुंचकर आवेदन जमा कर सकता है। 20 दिसंबर शाम 5 बजे के बाद के आवेदन नहीं लिए जाएंगे।

23029699 16797312164059867934

इन पदों पर भर्ती

बालोद के गवर्नमेंट आईटीआई में 7 पदों के लिए गेस्ट लेक्चरर की भर्ती की जा रही है। ये पद है, स्टेनो हिंदी-1, इलेक्ट्रीशियन-2 पद, मशीनिष्ट, ड्राइवर कम मैकेनिक, मैकेनिक डीजल और वर्कशॉप केलकुलेशन और इंजीनियरिंग ड्राइंग के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

गेस्ट लेक्चरर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

स्टेनो हिंदी के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा पास करना अनिवार्य है। किसी मान्यता प्राप्त संस्था से शॉर्टहैंड में 100 शब्द प्रति मिनट की गति से कौशल परीक्षा ली जाएगी।

इलेक्ट्रीशियन के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड स्कूल से हाईस्कूल पास होना अनिवार्य। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद का प्रमाण पत्र होना चाहिए। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पास होना अनिवार्य है।

ड्राइवर कम मैकेनिक, मैकेनिक डीजल के लिए 10वीं पास होने के अलावा राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय का प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र, मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मैकेनिकट, ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि, हल्के मोटर यान का वैध लाइसेंस होना अनिवार्य है।

23029699 21478205054787881819

वर्कशॉप केलकुलेशन और इंजीनियरिंग ड्राइंग के लिए राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय का प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र, मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मैकेनिकट, ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि होना अनिवार्य है। इसके अलावा इस वेबसाइट https://balod.gov.in/notice से ज्यादा जानकारी मिल सकती है।

इस गांव के लोग खुद बैलेट पेपर से करा रहे थे वोटिंग, पुलिस ने रोका, 17 के खिलाफ FIR दर्ज

इंजीनियरिंग छात्रा से रेप-मर्डर, हत्यारे की मौत की सजा पर SC ने लगाई रोक, जानें क्यों

16GB रैम वाले OnePlus 12R की औंधे मुंह गिरी कीमत, लॉन्च प्राइस से 7000 रुपये हुआ सस्ता